एसडीएम डुमरियगंज ने किया कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण, व्यवस्था से दिखे असंतुष्ट - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, November 23, 2019

एसडीएम डुमरियगंज ने किया कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण, व्यवस्था से दिखे असंतुष्ट





संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर


डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय डुमरियागंज का शनिवार को एसडीएम त्रिभुवन  द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया । साथ में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उपस्थित थे । मौके पर वार्डन उपस्थित पाई गई ।
एसडीएम ने निम्न कार्रवाई करते हुए बताया कि उर्दू अनुवादक शाइस्ता खान 5 दिनों से,  लिपिक संजीव कुमार 4 दिनों से, चौकीदार सत्य प्रकाश मिश्रा 7 दिनों से व  चपरासी बृजेंद्र सिंह 7 दिनों से अनुपस्थित पाए गए । सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने के साथ लापरवाही के लिए निलंबन का  नोटिस जारी किया गया है।

जांच उपरांत पता चला कि बच्चों को अंडा और हॉरलिक्स नहीं मिलता है क्योंकि लिपिक द्वारा खरीद कर उपलब्ध नहीं कराया जाता है वार्डन को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन राशन का सत्यापन  उपजिलाधिकारी अथवा तहसीलदार द्वारा किया जाएगा।
स्कूल में गणित और विज्ञान के छात्र के अध्यापक नहीं है । वार्डन को निर्देशित किया गया कि खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज,  खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, तहसीलदार डुमरियागंज और नायब तहसीलदार डुमरियागंज द्वारा प्रतिदिन एक क्लास बच्चों का विज्ञान और गणित का लिया जाएगा, जब तक टीचरों की तैनाती नहीं हो जाती है।

विद्यालय की बिल्डिंग अत्यंत खराब पाई गई। छत जर्ज्जर थी ,शीशा खिड़की टूटा हुआ था। रंगाई पुताई ठीक ढंग से नहीं कराई गई थी। प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं थी साफ-सफाई भी ठीक नहीं पाई गई । खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि 15 दिन  के अंदर प्राक्कलन तैयार कर संरचना में सुधार करें।
बालिकाओं को मच्छरदानी नहीं उपलब्ध थी चादर भी पर्याप्त नहीं पाये गये । बेड भी कुछ टूटे हुए पाए गए जिसकी मरम्मत कराने हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
एसडीएम ने कहा कि बच्चों का नियमित चेकअप भी नहीं होता है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित गया कि प्रतिमाह कम से कम एक बार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करें ।
बालिकाओं की सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन गश्त के दौरान कस्तूरबा विद्यालय की सुरक्षा को अवश्य ध्यान दें तथा महिला पुलिस को एक बार गश्त करने के लिए निर्देशित करें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->