सिद्धार्थनगर - पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रोमियो एवं मनचलों के खिलाफ चला अभियान - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, November 1, 2019

सिद्धार्थनगर - पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रोमियो एवं मनचलों के खिलाफ चला अभियान


सिद्धार्थनगर - दिनांक 01-11-2019 को श्री विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में मनचलों एवं रोमियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में महिला उ0नि0 संध्या सिंह मय एण्टी रोमियो टीम द्वारा जनपद के स्कूल-कॉलेज,कोचिंग व भीड़-भाड़ स्थानों तथा थानाक्षेत्र के आस-पास के मुख्य चौराहो पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

एन्टी रोमियो कार्यवाही के अन्तर्गत आज बांसी व जोगिया थाना में स्थित स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, बस स्टैंड व कस्बे के मुख्य मार्गों तथा थानाक्षेत्रों के आस-पास के मुख्य चौराहों पर चेकिंग की गयी । इस दौरान 02 शोहदों को छात्राओं/लड़कियों पर अनावश्यक टिप्पणी व छीटांकशी करते हुए पकड़े गये ।


पकड़े गये शोहदों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की गई । शोहदों द्वारा माफी मांगने पर दोनों को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी देते हुए उनके माता पिता को सूचित करके छोड़ा गया । एण्टी रोमियो टीम द्वारा बाल अपराध, मानव तस्करी की रोकथाम हेतु सुझाव दिया गया और साथ ही यूपी '112'' व  महिला हेल्पलाइन नंबर '1090' के संबंध में भी स्कूली छात्राओं को विस्तृत जानकारी देकर इन नंबरों के उपयोग हेतु भी प्रेरित किया गया।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->