त्रिबेन्द्र जाट / संतोष कौशल
सागर देवरी - मध्यप्रदेश । देवरी क्षेत्र के चरगुवा पंचायत के ग्राम करोंदयाई में बना प्राथमिक शाला स्कूल जर्जर स्थिति में हो गया है । स्कूल का भवन दरारों में तब्दील हो गया है । छ्प्पर से आये दिन परते गिरती रहती है । जिससे आये दिन बच्चो की जान जाेखिम में बनी रहती है।
स्कूल में कुल 33 बच्चे पंजीकृत है कब कोई बड़ा हादसा हो जाये ये कोई नही बता सकता है ।
बरसात में बच्चों का स्कूल भवन में बैठकर शिक्षा लेना दूभर हो जाता है। इस सम्बंध में जब स्कूल प्रधानाध्यापक रामेश्वर लोधी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि दो वर्ष हो गये है ऐसी स्थिति को उनके द्वारा दो बार लिखित रूप से आवेदन बी आर सी सर को देकर स्कूल के जर्जर स्थिति के बारे में अवगत कराया गया है । मगर आश्वासन मात्र मिला है निराकरण अभी तक नही हुआ है । स्कूल में हैंडपंप लगा था जो बिगड गया था हैंडपंप को सही करवाने के लिए शिकायत की गई थी तो पी एच ई विभाग द्वारा हैंडडपंप सुधारने आयें लोगों ने पूरा हैंडडपंप नल उखाड कर ले गये अब स्कूल के बच्चों को पानी पीने के लिये स्कूल से करीब 300 मीटर दूर लगे ग्राम के नल पर मजबूर होकर जाना पड़ता है।
 

 
 
 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
Ye sab kisi ko nhi dikhega
ReplyDelete