(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
इटवा - सिद्धार्थनगर । ब्लाक संसाधन केन्द्र खुनियांव के परिसर में चल रहें दो दिवसीय बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा तहसील स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा एवं सांस्कृति कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को भाजपा युवा नेता प्रिन्स मिश्रा , खण्ड शिक्षाधिकारी शिव कुमार व ब्लाक मन्त्री अनिल कुमार त्रिपाठी के द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत कर किया गया ।
कार्यक्रम के समापन के पूर्व उप्रावि विद्यालय रुद्रौलिया व पचपेडवा की छात्राओं के द्वारा सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत गाकर आयें हुए अतिथियों का स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा युवा नेता प्रिन्स मिश्रा ने कहा कि खेल के माध्यम से ही सेवा भाव पैदा होता है और सेवा से ही समाज व देश की रक्षा की जाती है । युवा जब तक खेल से नही जुडेंगे तब तक उनका सम्पूर्ण विकास सम्भव नही है । ब्लाक मन्त्री अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार के समारोह से राष्ट्रीयता व अनुशासन का भाव पैदा होता है । समाज को आप खेल के माध्यम से सीख देने के साथ साथ उनको सकारात्मक कार्य करने की दिशा भी देते है । सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कलाओं को विलुप्त नही होने देते । प्रदर्शन से यह एक पीढी से दूसरी पीढी में हस्तानान्तरित होती रहती है ।
बीईओ शिव कुमार ने आये हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी खिलाडियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि खेल समाज का एक अंग होता है । यह समाज में जागरूकता के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों को भी समाप्त करता है । खेल केवल प्रतिभा व प्रदर्शन को पहचानता है । यह क्षेत्र, जाति व धर्म की सीमा को तोड कर देश हित को स्थान देता है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सह-संयोजक शमसुद्दीन अहमद और संचालन बाल कृष्ण मिश्र व धनन्जय मिश्र ने किया।
इस अवसर पर बीईओ इटवा रमेश चन्द मौर्य, व्यायम शिक्षक राम नेवास, राजा राम, प्रेरक संघ अध्यक्ष प्रिन्स मिश्र, एनपीआरसी मेंहदी हसन, लाल बहादुर, राकेश प्रताप, सलाहुद्दीन अन्सारी, प्रेम प्रकाश चौबे, बृजभान यादव, विनोद उपाध्याय, सन्दीप मौर्या, केशव प्रसाद, अमर बहादुर, अभय पाण्डेय, प्रकाश नाथ त्रिपाठी, राय बहादुर, नीलिश पुरोहित, मनोज यादव, लोकेन्द्र प्रताप, अभिषेक त्रिपाठी, सिम्पी तिवारी, शशिबाला सोनी, गोपाल तिवारी, तुलसी राम, प्रशान्त कुमार, ब्लाक अध्यक्ष इटवा करूणेश मौर्या, मन्त्री हरिश्चन्द, योगेन्द्र सिंह, पंकज त्रिपाठी, मदन मोहन द्विवेदी, अब्दुल अजीज आदि लोग मौजूद रहे।
*खेल परिणाम*
*--तहसील स्तरीय खेल में खुनियांव बना ओवर आल चैम्पियन*
*➖खुनियांव ब्लाक के प्रावि बेलवां द्वितीय की छात्रा सुनैना को मिला उडन परी का खिताब*
*प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मी. की दौड में*
अनिल कुमार इटवा प्रथम , राजेश्वर खुनियांव द्वितीय व बाबी खुनियांव तृतीय
*प्राथमिक स्तर बालक व बालिका वर्ग 100 मी. की दौड में*
सूरज खुनियांव प्रथम ,
शहजाद इटवा द्वितीय व
मो.कैफ खुनियांव तृतीय और बालिका वर्ग में सुनैना खुनियांन प्रथम , संगीता इटवा द्वितीय व काजल इटवा तृतीय
शहजाद इटवा द्वितीय व
मो.कैफ खुनियांव तृतीय और बालिका वर्ग में सुनैना खुनियांन प्रथम , संगीता इटवा द्वितीय व काजल इटवा तृतीय
*प्राथमिक स्तर बालक व बालिका वर्ग 200 मी.की दौड में*
आलोक इटवा प्रथम ,
अनिल इटवा द्वितीय व
राजेश्वर खुनियांव तृतीय और बालिका वर्ग में सुनैना खुनियांव प्रथम , संगीता इटवा द्वितीय व सन्ने खुनियांव तृतीय
अनिल इटवा द्वितीय व
राजेश्वर खुनियांव तृतीय और बालिका वर्ग में सुनैना खुनियांव प्रथम , संगीता इटवा द्वितीय व सन्ने खुनियांव तृतीय
*प्राथमिक स्तर बालक व बालिका वर्ग 400 मी.की दौड में*
सरताज खुनियांव प्रथम ,
अनिल यादव इटवा द्वितीय व
मो.कैफ खुनियांव तृतीय और बालिका वर्ग में
सन्ने खुनियांव प्रथम ,
काजल इटवा द्वितीय व
प्रेमा इटवा तृतीय प्राप्त किया
अनिल यादव इटवा द्वितीय व
मो.कैफ खुनियांव तृतीय और बालिका वर्ग में
सन्ने खुनियांव प्रथम ,
काजल इटवा द्वितीय व
प्रेमा इटवा तृतीय प्राप्त किया
*प्राथमिक स्तर बालक वर्ग लम्बी कूद में*
सरताज खुनियांव प्रथम ,
आलोक द्वितीय इटवा व
मो.कैफ खुनियांव तृतीय प्राप्त किया ।
सरताज खुनियांव प्रथम ,
आलोक द्वितीय इटवा व
मो.कैफ खुनियांव तृतीय प्राप्त किया ।
*कबड्डी बालिका व बालक जूनियर वर्ग में*
खुनियांव विजेता व इटवा उप विजेता रहा ।
खुनियांव विजेता व इटवा उप विजेता रहा ।
*कबड्डी बालिका व बालक प्राईमरी वर्ग में*
इटवा विजेता व खुनियांव उप विजेता रहा ।
इटवा विजेता व खुनियांव उप विजेता रहा ।
*पीटी बालक जूनियर वर्ग में*
इटवा विजेता और खुनियांव उप विजेता रहा ।
इटवा विजेता और खुनियांव उप विजेता रहा ।
*बैटमिन्टन सिंगल वर्ग में*
खुनियांव विजेता एवं इटवा उप विजेता रहा ।
खुनियांव विजेता एवं इटवा उप विजेता रहा ।
*बैटमिन्टन डबल वर्ग में*
खुनियांव विजेता और इटवा उप विजेता रहा ।
खुनियांव विजेता और इटवा उप विजेता रहा ।
*चक्र क्षेपण में*
खुनियांव विजेता व इटवा उप विजेता रहा ।
खुनियांव विजेता व इटवा उप विजेता रहा ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.