(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती बिस्कोहर में हर्षौल्लास के साथ मनाई गई।
इस मौके पर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया । अधिकांश विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।
गुरुवार को पुराना बैंक रोड स्थिति सुनील साइंस क्लासेज में शिक्षा विद् डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णनन के चित्र पर डा जे पी गुप्ता , बीआईसीटी निर्देशक आकाश मिश्रा , शिक्षिका आस्था जायसवाल , आनंद त्रिपाठी , आशीष चौधरी व अभिषेक मोदनवाल ने पुष्प अर्पित किया।
डा. जे पी गुप्ता ने कहा कि शिक्षक समाज का आइना होता है। उसे समाज में अच्छे इंसान और ईश्वर के रूप में लोग देखते है। इसलिए उन्हें अच्छा आचरण करना चाहिए।
बीआईसीटी निर्देशक आकाश मिश्रा ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं है। शिक्षक आदर्श होते है उनसे छात्र सीखते है। इस दौरान छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया ।
आस्था जायसवाल ने कार्यक्रम मे आयें हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर उनका स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन आनंद त्रिपाठी ने किया ।
इस मौके पर राजेन्द्र चौधरी , प्रभात जायसवाल , सरमीन , सौरभ , अभिनव , संदीप , रिंकू , राहुल आदि मौजूद रहें ।
इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल परिसर में विद्यालय इंचार्ज उमाकांत गुप्ता , विज्ञान शिक्षिका अंजली गुप्ता , अनुदेशक लवकुश चौधरी व विजय लक्ष्मी ने भी शिक्षा विद् डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णनन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया ।
Salutations to yuo my dear Teachers
ReplyDelete