विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है जिसका आगाज 15 सितंबर से होगा। टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के मुकाबले मजबूत नजर आ रही है और अपनी धरती पर खेलने का उसे फायदा भी होगा, लेकिन इन सब बातों को बीच भारतीय टीम के लिए एक बेहद मायूस कर देने वाली सच्चाई भी साथ है।
दरअसल टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी धरती पर एक भी टी20 मैच जीतने में अब तक कामयाब नहीं रही है यानी भारतीय टीम को अब भी प्रोटियाज के खिलाफ अपनी सरजमीं पर पहली टी20 जीत की तलाश है।भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी धरती पर अब तक कुल तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
कमाल की बात ये है कि टीम इंडिया को इनमें से एक भी मैच में जीत नहीं मिली है। यानी भारत को अपनी धरती पर प्रोटियाज के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पहली जीत की तलाश अब भी है। भारत ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अपनी सरजमीं पर 2015 में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज का नतीजा साउथ अफ्रीका के हक में रहा था। तीन मैचों की सीरीज को मेहमान टीम ने 2-0 से अपने नाम किया था।
तीसरा मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था। इस सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला गया था जहां भारत को 7 विकेट से हार मिली थी। वहीं दूसरा मुकाबला कटक में खेला गया था जिसमें भी प्रोटियाज को जीत मिली थी और भारत को ये मैच 6 विकेट से गंवाना पड़ा था। 2015 के बाद दूसरी बार भारतीय टीम फिर से प्रोटियाज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है जिसका पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया इस टीम के खिलाफ अपनी धरती पर पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.