(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । जिला अधिकारी दीपक मीणा की पहल पर आई एनडीआरएफ की टीम जिले के सभी 14 ब्लाकों मे बाढ़ आदि से सम्बन्धित जन जागरूकता का प्रशिक्षण दे रही है ।
शुक्रवार को टीम के द्वारा इटवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कठेला सरकी एवं भनवापुर ब्लाक के श्री छेदीलाल इंटर कालेज बिस्कोहर मे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
शुक्रवार को टीम के द्वारा इटवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कठेला सरकी एवं भनवापुर ब्लाक के श्री छेदीलाल इंटर कालेज बिस्कोहर मे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
प्रशिक्षण मे कठेला सरकी क्षेत्र के मद्रेहवा , तेनुआ , भैसही और बिस्कोहर क्षेत्र के परसोहन , देवीपुर , फूलपुर राजा , बसंतपुर , गोविंदपुर , दलपुर गांव के लोग शामिल हुए ।
इस दौरान टीम कमांडर रोहित कुमार भारद्वाज , उपनिरीक्षक विक्रम सिंह , सहायक उपनिरीक्षक सभाचंद यादव के द्वारा लोगों को बाढ़ आने पर किस तरह से बचाव करना चाहिए , आकाशीय बिजली के दौरान और सर्पदंश या हार्ट अटैक आ जाने पर प्राथमिक उपचार आदि की पूरी जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षक दीपचंद जायसवाल , राहुल रंजन , संजीत शाहनी , मुकेश कुमार , रत्नाकर मिश्रा के द्वारा बाढ़ आने पर घर मे उपलब्ध सामान से तैरने वाली चीजें तैयार करना , आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने से पहले प्राथमिक उपचार क्या दिया जाये , और बाढ़ आने से पूर्व , बाढ़ आने पर व बाढ़ आने के बाद क्या करना चाहिए आदि का प्रशिक्षण कर लोगों को सिखाया गया ।
इस दौरान टीम कमांडर रोहित कुमार भारद्वाज , उपनिरीक्षक विक्रम सिंह , सहायक उपनिरीक्षक सभाचंद यादव के द्वारा लोगों को बाढ़ आने पर किस तरह से बचाव करना चाहिए , आकाशीय बिजली के दौरान और सर्पदंश या हार्ट अटैक आ जाने पर प्राथमिक उपचार आदि की पूरी जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षक दीपचंद जायसवाल , राहुल रंजन , संजीत शाहनी , मुकेश कुमार , रत्नाकर मिश्रा के द्वारा बाढ़ आने पर घर मे उपलब्ध सामान से तैरने वाली चीजें तैयार करना , आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने से पहले प्राथमिक उपचार क्या दिया जाये , और बाढ़ आने से पूर्व , बाढ़ आने पर व बाढ़ आने के बाद क्या करना चाहिए आदि का प्रशिक्षण कर लोगों को सिखाया गया ।
कार्यक्रम मे विकास खंड अधिकारी इटवा सौरभ पाण्डेय , आरआई अमरनाथ पाण्डेय , अजय कुमार , बीडीओ भनवापुर रामदेव भारती , एडीओ पंचायत वीरेन्द्र प्रताप सिंह , विद्यालय प्रधानाचार्य विनायक राज शुक्ला , सुधीर तिवारी , व्यापार मंडल अध्यक्ष बिस्कोहर प्रभात जायसवाल , भाजपा सेक्टर प्रभारी अजय गुप्ता , राजू गुप्ता , विद्या प्रकाश गुप्ता , मोना पाण्डेय , सुरेश पाण्डेय , मनीराम आदि मौजूद रहें ।
*प्रशिक्षण मे नही आये बाढ़ से मैरुन्ड होने वाले गांवों के प्रधान*
*कार्यक्रम मे बाढ़ के दौरान आपातकालीन किट के महत्व की भी दी गई जानकारी*
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.