(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
शुक्रवार को तहसील सभागार में ब्लॉक खुनियाव के सफाई कर्मियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद की अध्यक्षता मे मीटिंग की गई। इसमें सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित 135 सफाई कर्मी उपस्थित हुए । इस दौरान सफाई कर्मियों को संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में प्रशिक्षित किया गया और निर्देशित किया गया कि 1 जुलाई से 30 जुलाई तक संचालित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी सफाईकर्मी सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई करें एवं गांव के जलजमाव के स्थलों में टीम बनाकर सफाई कराना सुनिश्चित करें । गांव में चिन्हित करें कि किन स्थानों पर नाली निर्माण किया जाए, जिससे जल निकासी की समस्या का समाधान हो सके यह सूची 3 दिवस के अंदर विकासखंड को देना सुनिश्चित करें।
एसडीएम ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि सफाई कर्मियों को फावड़ा, बेलचा ,दस्ताना आदि देना सुनिश्चित करें और ग्राम प्रधानों को निर्देशित करें कि आशा और ग्राम प्रधानों के संयुक्त खातों से नियमानुसार धनराशि निकाल कर साफ सफाई में खर्च करें और सफाई कर्मियों को छिड़काव के लिए सामग्री उपलब्ध कराएं । अभी तक 12 ग्राम पंचायतों में कोई सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है अतः प्रत्येक गांव पंचायत में कम से कम एक सफाई कर्मी नियुक्त कराना सुनिश्चित करें ।
एसडीएम के द्वारा उपस्थित सभी सफाई कर्मियों को चेतावनी दी गई कि यदि किसी गांव में गंदगी मिली तो सफाई कर्मियों को निलंबित किया जाएगा और लेखपालों से सफाई कर्मियों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी यदि सफाई कर्मी गांव में नहीं मिला तो वेतन काटा जाएगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.