(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । मंगलवार को तहसील इटवा मे तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा समस्त संग्रह अमीनो की समीक्षा की गयी । समीक्षा में पाया गया कि 12 ससंग्रह अमीनो द्वारा कुल 582949.00 रूपये की वसूली की गयी जिसमें मालगुजारी 24215.00, ग्राम समाज हर्जाना 1605.00, विद्युत देय 38791.00, बैंक 154827.00 व परिवहन 256622.00 रुपये सम्मिलित है । इस दौरान सभी संग्रह अमीनो को निर्देशित किया गया है कि विद्युत देय , स्टांप देय , ग्राम समाज जुर्माना व परिवहन देय की वसूली शत-प्रतिशत की जाए ।
इस सम्बन्ध मे तहसीलदार ने कहा कि संग्रह अमीनो को निर्देश दिया गया है कि बड़े बकायेदारो पर प्रभावी कार्रवाई की जाए और छोटे बकायेदारो का उत्पीड़न न किया जाये ।
वसूली की समीक्षा में राजस्व लेखाकार अब्दुल रहमान संग्रह अमीन अरविंद कुमार , हरेंद्र कुमार , अशोक , उमेश, शोहराबअली , राम चन्द्र, सीताराम , शिव पूजन आसाराम , राम लखन सहित सभी संग्रह चपरासी उपस्थित रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.