(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर त्रिलोकपुर की पुलिस अलर्ट हो गई है।
शुक्रवार शाम को एसओ ने पुलिस चौकी बिस्कोहर में व्यापारियों संग बैठक कर उनकी समस्याएं जानीं। साथ ही दिक्कतों को दूर करने का भरोसा दिलाया। बैठक के दौरान एसओ विजय कुमार दूबे ने कहा कि व्यापारी बेखौफ होकर अपना व्यवसाय करें।
व्यवसाइयों के सामने कहीं कोई दिक्कत आती है तो इसकी जानकारी पुलिस को दी जाए। पुलिस सभी समस्याओं का समाधान करेगा। सभी बड़े व्यवसाई अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा जरुर लगवा लें।
इसके बाद एसओ ने कारोबारियों से उनकी समस्या भी पूछी और यातायात के नियम की जानकारी भी दी ।
बैठक मे चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे , अबैद्यनाथ यादव ,हरिश्चन्द्र यादव , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल , मारुति नंदन मौर्या , जुग्गी लाल , डा. खुर्शीद अहमद , वैद्यनाथ गुप्ता , अब्दुल वोदूद , सचिन गुप्ता , इंद्रेश पाण्डेय , रमाशंकर गुप्ता , वतन गुप्ता , विष्णु कसौधन , अमन गुप्ता , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , राज किशोर सोनी , इस्राफिल , इस्राइल , आनन्द गुप्ता , आशुतोष गुप्ता , राजू कौशल , सुरेश कौशल , संजय गुप्ता आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.