पाकिस्‍तान🇵🇰 पर भारत की जीत🏏 के लिए वाराणसी और गोरखपुर में की गई विशेष पूजा🙏* - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, June 16, 2019

पाकिस्‍तान🇵🇰 पर भारत की जीत🏏 के लिए वाराणसी और गोरखपुर में की गई विशेष पूजा🙏*



भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड में हाई प्रोफाइल मैच होना है। भारतीय फैंस आस लगाए हुए हैं कि विराट के धुरंधर विश्‍व कप 2019 के 22वें मैच में पाकिस्‍तान को पटखनी दे ताकि विश्‍व कप इतिहास में भारत की बढ़त 7-0 हो जाए। भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है। इसी के चलते भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए वाराणसी, गोरखपुर में विशेष 'आरती' व 'हवन' किया जा रहा है।

बनारस और गोरखपुर में यह आरती व हवन भारतीय टीम की जीत के लिए की गई। भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए लोग सुबह से ही पूजा-हवन कर रहे हैं। वाराणसी में विशेष आरती के लिए भव्य आयोजन किया गया। हालांकि, क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि आज का मैच पूरा हो ताकि वह इसका भरपूर आनंद उठा सकें क्‍योंकि मुकाबले में बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->