सिद्धार्थनगर, बिस्कोहर- सड़क दुर्घटना में दम्पति घायल - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, May 18, 2019

सिद्धार्थनगर, बिस्कोहर- सड़क दुर्घटना में दम्पति घायल

फोटो : घायल व्यक्ति 
(संतोष कौशल ,बिस्कोहर सिद्धार्थ नगर)


बिस्कोहर । भनवापुर - बदलिया मार्ग स्थित बुढ़ऊ  गांव के समीप शुक्रवार की शाम दवा कराने जा रहें एक दम्पति की बाइक रोड के बीच खड़े दूध सफ्लाई करने वाले बाइक से टकरा गई और बाइक सवार  दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा दम्पति के घर फोन से सूचना दिया मौके पर पहुँचे परिवार के लोगों ने  घायलों को सीएससी इटवा ले गये जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी दिनेश श्रीवास्तव (70) अपने पत्नी चन्द्रमती श्रीवास्तव (60) को बाइक से लेकर बेवा दवा कराने जा रहें थे जैसे ही वह भनवापुर - बदलिया मार्ग के बुढ़ऊ गांव के पास पहुँचे की बाइक से आगे चल रहें मधवापुर निवासी छोटकन यादव का मोबाइल फोन जेब से गिर गया मोबाइल फोन गिरता देख बाइक सवार ने अपनी बाइक एमर्जेन्सी ब्रेक लेकर बीच सड़क पर रोक दी इसी बीच पीछे से आ रही बाइक आगे खड़ी बाइक मे बँधे दूध के डिब्बो  से टकरा कर पलट गई । जिसमें दिनेश श्रीवास्तव के सर व हाथ मे गम्भीर चोट लग गई । और पीछे बैठी पत्नी चंद्रमती पैर टूट गया ।
आसपास के लोगों ने वृद्ध दम्पति के घर फोन से सूचना दिया मौके पर पहुँचे परिवार के लोगों ने दोनों घायल को सीएससी इटवा पहुँचाया जहां गम्भीर हालत देख डाक्टरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया । जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->