सिद्धार्थनगर पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, April 30, 2019

सिद्धार्थनगर पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार


आज समय 14:15 बजे श्री बलराम मिश्र पुत्र स्व0 अनिरूद्ध मिश्र ग्रा0 जगर गठिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ने थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर में लिखित सूचना दिया कि दिनांक 19.04.2019 को मेरे दामाद राकेश मिश्रा व मेरी पुत्री शालिनी मिश्रा उर्फ लवली मिश्रा निवासी सा0 संतौरा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर बाजार करने कस्बा शोहरतगढ़ गये थे बाजार करके सायं 7:00 बजे मेरे ग्रा0 जगरगठीया आ रहे थे कि रास्ते में सन्तौरी व मेहनौली के बीच में फाटक वाले पुल के पास जैसे ही पहुचे कि दो मो0 सा0 पर सवार चार अज्ञात लोग हाथ देकर मेरे दामाद की बाइक रोके  बाइक रोकते ही उक्त अज्ञात लोगों ने मेरे दामाद के ऊपर राड व चैन से प्रहार कर दिये मेरे दामाद व पुत्री दोनो गिर गये मेरी पुत्री मेरे दामाद को बचाने का प्रयास की उक्त लोगों ने मेरी पुत्री को सिर व चेहरे पर चाकू व राड से जान से मारने  की नियत से प्रहार कर दिये जिससे मेरी पुत्री की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी । मेरे दामाद को सिर पर काफी चोटे आयी है जिसका इलाज जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर  में चल रहा है ।
       उक्त सूचना पर थाना चिल्हिया में मु0अ0सं0 49/19 धारा 302/307/34 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया,  जिसकी विवेचना श्री रामेश्वर यादव थानाध्यक्ष चिल्हिया द्वारा की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह द्वारा मुकदमे के अनावरण हेतु श्री मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण एंव श्री दिलीप कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन में थानाध्यक्ष चिल्हिया के सहयोग में स्वॉट टीम व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त राकेश कुमार मिश्रा पुत्र नागेन्द्र कुमार मिश्र सा0 संतौरा

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->