पाकिस्तान🇵🇰 आर्मी ने मुझे पीटा तो नहीं लेकिन😲 मानसिक रूप से प्रताड़ित👊 किया : अभिनंदन - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, March 2, 2019

पाकिस्तान🇵🇰 आर्मी ने मुझे पीटा तो नहीं लेकिन😲 मानसिक रूप से प्रताड़ित👊 किया : अभिनंदन


एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान में मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया गया. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. एएनआई के मुताबिक, अभिनंदन ने कहा कि पाकिस्‍तान में उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया गया, हालांकि मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित किया गया.

पाकिस्तान की ओर से भले ही ये दावा किया जा रहा हो कि विंग कमांडर अभिनंदन को उन्होंने शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई है और अभिनंदन के साथ अच्छा बर्ताव किया गया है। बावजूद इसके पाकिस्तान का ये दावा पूरी तरह से सही नजर नहीं आ रहा है।

यहां देखें टि्वट-http://v.duta.us/OJpAugAA

ऐसा इसलिए क्योंकि एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान में शारीरिक प्रताड़ना तो नहीं मिली लेकिन उन्हें मानसिक प्रताड़ना से जरूर गुजरना पड़ा है। दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज करा रहे विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर ये बड़ा खुलासा सामने आया है।

बता दें कि विंग कमांडर शुक्रवार रात ही पाकिस्तान से भारत लौटे हैं और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली के आरआर अस्पताल में रखा गया है. जहां शनिवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने उनसे मुलाकात की.

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->