छात्रा का पीछा करता था, रेलवे स्टेशन पर सबके सामने किया किस, गिरफ्तार - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, March 27, 2019

छात्रा का पीछा करता था, रेलवे स्टेशन पर सबके सामने किया किस, गिरफ्तार

Image copyright from Cackle 

मुंबई
मुंबई पुलिस ने एक छात्रा का लगातार पीछा करने और सार्वजनिक जगह पर उसे जबरदस्ती किस करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पवई निवासी वसीम शेख के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा और आरोपी युवक दोनों एक ही कॉलोनी में रहते हैं। पीड़िता के परिजनों ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी पिछले कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था।
ट्यूशन से लौटते समय किया किस
पुलिस के मुताबिक, छात्रा की तरफ से बार-बार उसे नजरअंदाज किए जाने के बावजूद वह उसके (पीड़िता) आसपास घूमता रहा। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि रविवार को जब वह ट्यूशन से घर आ रही थी, विक्रोली रेलवे स्टेशन पर आरोपी ने हाथ पकड़कर उसे पीछे खींच लिया और सबके सामने जबरदस्ती छात्रा को किस किया।
परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पीड़िता ने अपने परिजनों को यह आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक आरोपी शेख ड्राइवर है। अधिकारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।





(Nbt)

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->