इंडियन🇮🇳 आर्मी 👮का जोश हाई, ट्विटर पर ✍लिखा- हम हर सीजन के लिए 😲तैयार हैं - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, March 4, 2019

इंडियन🇮🇳 आर्मी 👮का जोश हाई, ट्विटर पर ✍लिखा- हम हर सीजन के लिए 😲तैयार हैं



भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की स्थिति के बीच भारतीय सेना पूरी तरह किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। जिस तरीके से पाकिस्तान की सीमा में घुसकर वायुसेना ने आतंक के ठिकानों पर बम बरसाए हैं उससे देशभर का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। यही मनोबल देश की सेना के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में भी झलकता है।

दरअसल आज इंडियन आर्मी के ट्विटर से एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा गया कि देश की सेना हर सीजन के लिए तैयार है। ट्वीट में लिखा गया, '' हर सीजन हमारा है, हम है हर सीजन के लिए तैयार। कल भी हमारा सीजन था, आज भी हमारा ही सीजन है। हम हर सीजन के लिए तैयार।''

बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक किया था। इस एयर स्ट्राइक में बालाकोट में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ हुआ।

यहां देखें टि्वट- http://v.duta.us/6DgtbQAA

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->