मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरे जनपद में आॅटो ड्राइव अभियान चलाया गया। आॅटो ड्राइव अभियान का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री कुणाल सिल्कू द्वारा रोडवेज बस स्टेशन पर आॅटो, ई-रिक्शा, उ0प्र0 परिवहन की बसो तथा अन्य वाहनों में मतदान जागरूकता के संबध में विभिन्न प्रकार के पोस्टर लगाकर उन्हें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त तहसीलों में उपजिलाधिकारी द्वारा आॅटो ड्राइव अभियान चलाकर आॅटो, ई-रिक्शा, बसों में मतदाता जागरूकता के संबध में पोस्टर लगाया गया। प्रत्येक तहसीलो में मतदाता जागरूकता के 100-100 तथा जनपद मुख्यालय पर 120 विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता के संबध में पोस्टर लगाये गये। यह अभियान आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।
सिद्धार्थनगर के मतदाता जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री कुणाल सिल्कू तथा दिव्यांग मतदाता जागरूकता की आईकाॅन मोनी वर्मा द्वारा सिंहेशवरी इण्टर कालेज की बच्चों को हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। स्कूली बच्चो द्वारा “सब काम छोड़कर, 12 मई को मतदान अवश्य करे” का नारा दिया गया।
इस कार्यक्रम में आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा0 अंकिता सहाय, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौम्या पाण्डेय, उपजिलाधिकारी नौगढ़ उमेश चन्द्र निगम, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 राम आसरे सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह, प्र0 जिला सूचना अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, अध्यक्ष नवोन्मेष विजित सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार, तथा स्कूलो बच्चो आदि की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.