सिद्धार्थनगर/ शोहरतगढ़
सुपोषित लाडली पोषित बनकर बनेगी अगली पीढ़ी का भविष्य
लाडली दिवस पर जिले के 3112 आंगनवाड़ी केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बालिकाओं के साथ बैठक कर आयरन युक्त खाद्य पदार्थ एवं नीली गोलियों का वितरण
राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लाडली दिवस कार्यक्रम आयोजित हुई। इसमें सभी केंद्रों पर सुपोषित लाडली को पोषित बनाकर आने वाली पीढ़ी का भविष्य बनाने के लिए अभिभावकों एवं बालिकाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान बालिकाओं को आयरन युक्त पदार्थों से परिचित कराते हुए खाद्य पदार्थों एवं नीली गोली का वितरण किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) हर माह की 25 तारीख को किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण की जागरूकता के लिए लाडली दिवस कार्यक्रम आयोजित करता है। जिले के आंगनवाड़ी केंद्र पर लाडली दिवस के दिन जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच के साथ किशोरियों का वजन किया गया। इस दौरान किशोरियों को पोषण की भरपूर मात्रा के लिए पोषाहार से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर नियमित सेवन करने की सलाह देते हुए आयरन युक्त पोषाहार वितरित किया गया।
जिला स्वस्थ भारत प्रेरक विनय कुमार ने बताया कि किशोरियों को उनके शरीर के लिए बढ़ती मांग के अनुसार सही पोषण देना जरूरी है। बढ़ती उम्र में अधिक पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है, इसलिए कैल्शियम व आयरनयुक्त आहार लेना आवश्यक हो जाता है। आंगनवाड़ी केंद्रों पर खान- पान की आदतें, पोषक तत्वों की आवश्यकता, संतुलित आहार से किशोरियों को परिचित कराया जा रहा है, ताकि वह भविष्य की मजबूत नीवं बन सकें।
मिठवल ब्लाक में सीडीपीओ प्रियंका वर्मा ने आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए किशोरियों को पोषण एवं रोगों से मुक्ति के उपाय बताया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.