(परितोष मिश्रा की रिपोर्ट)
सिद्धार्थनगर/ शोहरतगढ़
एस आई महेश सिंह को शोहरतगढ़ थाने पर माल्यार्पण कर दी गयी विदाई
चुनाव आयोग के निर्देशन के अनुक्रम में चौकी इंचार्ज खुनुवा का हुआ स्थानांतरण।
लोटन थाने के हरिबंशपुर चौकी पर हुई तैनाती
इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा ने प्रक्रिया के तहत तबादले की कही बात, दी शुभकामनाएं
साथ ही कहा कि त्यौहार के दौरान जहां भी महेश सिंह की ड्यूटी लगाई जाती थी वे बड़ी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों व जिम्मेदारी के प्रति करते थे, इनकी कमी हमेशा खलेगी।
इसके साथ ही महेश सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सर(रणधीर कुमार मिश्रा) के साथ कार्य करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिला, मुखिया की तरह समय समय पर इन्होंने मार्गदर्शन दिया।
इसके साथ ही एस आई विक्रम अजीत राय, एस.आई. रामशंकर राय, एस. आई. प्रजापति, एस.आई. जीवन त्रिपाठी, एस आई पप्पू कुमार, एस आई अनुज यादव, सहित सभी पुलिस कर्मियों ने माल्यार्पण कर बधाई देते हुए उनके कार्यो की तारीफ की ।
इस दौरान विधानसभा सांसद प्रभारी सूर्यप्रकाश पाण्डेय सहित कई पत्रकार बंधु, सौरभ नेगी, बनारसी लाल, अभिलाष मिश्रा, श्रवण पटवा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.