देश ही नहीं विदेश के हिन्दू भी चाहते हैं कि राम मंदिर बने-उद्धव ठाकरे - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, November 25, 2018

देश ही नहीं विदेश के हिन्दू भी चाहते हैं कि राम मंदिर बने-उद्धव ठाकरे

*🎤प्रेस के सामने बोले उद्धव ठाकरे 🗣- मंदिर ⛩ के लिए कितना इंतजार करना होगा?🤔*

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा हो रही है। इससे पहले आयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने परिवार सहित रामलला के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने मीडियो को सम्बोधित करते हुए कहा, 'कल से अयोध्या में हूं, मेरी यात्रा सफल रही। सभी को धन्यवाद। मैं छिपे हुए एजेंडे से यहां नहीं आया हूं। देश ही नहीं विदेश के हिन्दू भी चाहते हैं कि राम मंदिर बने।

उद्धव ने कहा कि मंदिर के लिए कितना इंतजार करना होगा? ये निराशाजनक है। योगी जी ने कहा कि मंदिर है, था और रहेगा, लेकिन मेरा कहना है कि ये बात सही है, पर मंदिर दिखेगा कब। उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए कुछ भी करो, अध्यादेश लाओ, तीन तलाक पर बिल लाए, नोटबंदी का फैसला लिया। चुनाव से पहले फैसला होना चाहिए।

वहीं इस मामले पर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'शिवसेना राम मंदिर मुद्दे को हाइजैक कैसे कर सकती है? वे लोग जो उत्तर भारतीयों को मारते हैं और उन्हें बाहर निकालते हैं, जिनके पास मानवता की सेवा करने की मानसिकता भी नहीं है, वे भगवान राम की सेवा कैसे करेंगे?'

इसके साथ अयोध्या में सुरक्षा में चूक सामने आई है। धर्म सभा स्थल के पास कुछ लोग हथियारों के साथ पहुंचे हैं। इन युवाओं के पास छड़, रोड, कटार और तलवारें देखी गई हैं।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->