भारत ने एशिया कप-2018 ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, September 21, 2018

भारत ने एशिया कप-2018 ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया

भारत ने एशिया कप-2018 ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. बुधवार को भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 43.1 ओवरों में 162 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 29 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. अब टीम इंडिया ने उस हार का बदला ले लिया. इतना ही नहीं गेंदें शेष रहने के लिहाज से पाकिस्तान पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है.
दरअसल, 163 रनों के लक्ष्य को भारत ने 126 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया. इससे पहले उसने 2006 में मुल्तान में 105 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की थी. इस तरह भारत ने अपना ही 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
उधर, भारत के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं साझा कीं. ट्विटर पर पाकिस्तान की टीम का मजाक उड़ा और कई तस्वीरें वायरल हुईं,


https://twitter.com/http_RafayHabib/status/1042465305547681792/photo/1

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->