सपा नेताओं ने की आंदोलनकारियों से जेल में मुलाकात - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, August 23, 2018

सपा नेताओं ने की आंदोलनकारियों से जेल में मुलाकात


ग्रेटर नोएडा ।
सैमसंग कंपनी पर स्थानीय नौजवानों को रोजगार देने की मांग को लेकर धरना दे रहे आंदोलनकारियों को जेल भेजने के बाद आज सपा नेताओं ने जेल में बंद आंदोलनकारियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।इस मौके पर सपा के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी ने कहा की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन प्रदेश सरकार की तानाशाही के चलते लोगों से उनका मौलिक अधिकार छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार पर बड़े-बड़े वायदे करने वाली भाजपा सरकार का  असली चेहरा  सामने  आ चुका है और  वह रोजगार मांगने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है और कहा कि समाजवादी पार्टी आंदोलनकारियों की साथ खड़ी है और उनकी इस जायज मांग का पूरी तरह समर्थन करती है इस मौके पर ब्रजपाल राठी , इन्दर प्रधान ,श्रीनि वास आर्य , महेश भाटी , अनूप तिवारी रामटेक कटारिया , वीरेंद्र शर्मा विपिन नागर आदि लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->