नशीला पदार्थ देकर इनोवा कार लूटी - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, August 21, 2018

नशीला पदार्थ देकर इनोवा कार लूटी



 ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे पर इनोवा कार लूटी, 4 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम।  दिल्ली से बुक करा कर लाये थे चारों बदमाश l नशे में करके लूटी इनोवा कार। इस बारे में दनकौर  थाना प्रभारी फरमूद अली ने बताया कि सुबह 2:30 बजे पर इनोवा गाड़ी चोरी की सुचना कण्ट्रोल रूम के माध्यम से मिली थी ।चपरगढ़ रैंप पर ड्राइवर शिवम् यादव पुत्र दफेदार नि0 हरनागर थाना किशनी,मैनपुरी मिला था जो नशे में था । उसने बताया था कि 4 लड़के दिल्ली जामा मस्जिद से सोमवार को 3 बजे दिन में ओला की इनोवा कार DL 1 C 3265 को वृंदावन व मेहंदीपुर बाला जी, अलवर ,राजस्थान के लिए बुकिंग कराकर लाये थे वह 6 बजे शाम को वृंदावन पहुंचे थे । वहां होटल में खाना खाया फिर गोवर्धन मथुरा से भरतपुर रोड पर उतार कर गाड़ी लेकर भाग गए । उसके पास 150 रूपए थे वह ऑटो में बैठकर यहाँ तक आना बता रहा था मौके पर दिल्ली से विवेक अग्रवाल गाड़ी मालिक आ गए थे जो ड्राइवर को ले गए थे उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में लूट नही हुई। 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->