कटरा मजदूर दस्तक यूनियन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, August 4, 2018

कटरा मजदूर दस्तक यूनियन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।



कटरा 4 अगस्त (रोहित शर्मा) कटरा के साथ लगते गांव सेरली में बने  उप कार्यालय में मजदूर दस्तक यूनियन के सदस्यों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मजदूरों को आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई इसके अलावा यूनियन के सदस्यों द्वारा एक एलान किया गया की आने वाली विधानसभा  तथा संसद की इलेक्शन में मजदूर दस्त यूनियन के सदस्यों द्वारा इलेक्शन में उम्मीदवार उतारे जाएंगे ताकि वह मजदूरों की जरूरतों को समझें और मजदूरों को आ रही परेशानियों से निजात दिला सके ताकि आने वाले समय में मजदूरों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े वही इस मौके पर मजदूर दस्तक यूनियन इलेक्शन कमेटी के प्रधान जगदीश राजू पहलवान, उप प्रधान बंसी लाल शर्मा,  महासचिव सोमा सहित मजदूर दस्तक यूनियन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

कटरा 4 अगस्त

बैठक में अपनी बात रखते हुए मजदूर दस्तक यूनियन के सदस्य एवं मंच पर बैठे हुए मजदूर दस्तक  यूनियन के उप प्रधान

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->