रायबरेली - गदागंज जर्जर खरंजा दे रही है मौत को दावत अधिकारी मौन...aaj ki satta - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

राजस्थान में भारतीय वायुसेना का UAV विमान क्रैश*वो सरकार में नहीं इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं, सैम पित्रोदा के बयान पर बोले बदरुद्दीन अजमल*UP: आज कन्नौज से नामांकन दाखिल करेंगे अखिलेश और सुब्रत पाठक*नई दिल्ली: मेयर चुनाव कल होगा या नहीं आज LG के फैसले के बाद साफ होगी स्थिति*राहुल गांधी 1 मई को अमेठी से कर सकते हैं नामांकन*दिल्ली: इंडिया गेट आउटर सर्किल पर आइसक्रीम वेंडर की हत्या करने वाला गिरफ्तार*शादियों के सीजन में 4 स्पेशल ट्रेन चलाएगा पश्चिम रेलवे*अमित शाह आज हैदराबाद की जहीराबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित*EC ने दिल्ली मेयर चुनाव को दी हरी झंडी, 26 अप्रैल को होगा मतदान || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, August 2, 2018

रायबरेली - गदागंज जर्जर खरंजा दे रही है मौत को दावत अधिकारी मौन...aaj ki satta

(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट



यह मामला गदागंज चौराहे से महज 500 मीटर की दूरी पर जलालपुर धई रोड से गडई को जाने वाली सड़क से, खड़ंजा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित  अमोल शर्मा के गांव की तरफ से भगवंतपुर चंदनिया के लिए जाती है करीब 15- 16 साल पहले सूबेदार हरिश्चंद्र सिंह ने  काफी मेहनत करके ब्लाक प्रमुख निधि से उक्त मार्ग खड़ंजा लगवाया था  बच्चों व नागरिकों के भविष्य को देखते हुए लगवाया था जो कि अब पूर्ण रुप से जर्जर हो गई है और स्कूल के बच्चों का भी आवागमन उसी रोड से रहता है  और जलभराव के कारण राहगीर और बच्चों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है समस्त ग्राम वासियों की मांग है कि इस पर  डामरीकरण कि जाए जिससे कि आने जाने वाले राहगीरों को हो रही असुविधा ना हो और इसकी निरंतर घटनाओं को देखकर इसकी शिकायत CM हेल्पलाइन पर की गई कि इसको डामरीकरण कराया जाए जिससे स्कूल आने जाने वाले बच्चों  व गाँव के नागरिको  को जाने में कोई दिक्कत का सामना ना उठाना पड़े और बच्चों का भविष्य सुनहरा हो कहने को तो  यह गांव भगवंतपुर चंदनिया  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित अमोल शर्मा का गांव कहा जाता है लोग कहते हैं कि उनके नाम से कई योजनाएं आई लेकिन सिर्फ कागज पर ही आकर रह जाती हैं किसी भी योजना का लाभ  ग्राम सभा में  किसी भी व्यक्ति को  नहीं मिला है जिससे कि ग्राम सभा  के नागरिकों में  रोष व्याप्त है  ग्राम सभा की सबसे बड़ी मांग यही है कि  गांव के लिए आने जाने वाले इस खड़ंजा मार्ग का डामरीकरण  तत्काल कराया जाए ऐसा ना करने पर  ग्राम सभा के समस्त नागरिक  इस रोड को लेकर आंदोलन करेगी l किसी नेता या मंत्री से शिकायत करने पर कहते हैं कि रोड पास हो गई है बस जल्द ही बनवाई जाएगी करीब यह पांच 7 सालों से वहां की जनता सुनते आ रही है लेकिन अब तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है और जनता उसी बजबजाती हुई रोड से अपनी जान को हथेली पर लेकर  जाने को मजबूर है

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->