लखीमपुर खीरी- डीएम- एसपी ने ग्रामों का भ्रमण कर जाना ग्रामीणोें का हाल aaj ki satta - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

बीजेपी ने लद्दाख से मौजूदा सांसद का टिकट काटकर ताशी ग्यालसन को बनाया कैंडिडेट*अरविंद केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी*शराब घोटाला केस: के कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी,*दिल्ली HC ने लोकपाल के आदेश को चुनौती देने वाली JMM की याचिका पर नोटिस जारी किया*कन्हैया कुमार बोले- मनोज तिवारी अगर जीत रहे है तो 40 डिग्री में क्यों रैली कर रहे हैं*केरल HC ने BJP के राजीव चंद्रशेखर द्वारा दायर नामांकन पत्र को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज की*कर्नाटक: कांग्रेस नेता रमेश बाबू ने PM मोदी को लेकर दिया विवादित बयान*पतंजलि मामले में 30 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई, बाबा रामदेव होंगे SC में पेश*बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आने वाले एक यात्री से 10 एनाकोंडा जब्त किए गए*अब आप चैन से हनुमान चालीसा भी गाएंगे और रामनवमी भी मनाएंगे, ये BJP की गारंटी है: PM मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, August 2, 2018

लखीमपुर खीरी- डीएम- एसपी ने ग्रामों का भ्रमण कर जाना ग्रामीणोें का हाल aaj ki satta


लखीमपुर खीरी-:जनपद के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने तहसील सदर के क्षेत्रार्न्तगत गूम गांव व बंधे से होते हुए ग्राम गौरा और नरहर का औचक भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।भ्रमण के दौरान उन्होनें ग्राम वासियों से एक-एक कर बाढ़ के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उनको हर सम्भव मदद के लिए आश्वस्त किया। लोगों ने बताया कि ग्राम गौरा के मजरा इच्छाराम और जदीदपुरवा, नरहर के मजरा लगड़ीपुर के लोगों को गांव मे पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। कुछ सरकारी नावों की व्यवस्था की गयी है और कुछ गांव वालों की निजी नावे है। ग्राम के किनारे के आवासों में पानी घुस गया है। परन्तु नदी के द्वारा कटान रूक जाने से लोगो में राहत है। ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। लोगो द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि खगईपुर जो कि ग्राम श्रीनगर एवं बसहाभूड़ का मजरा है वहां पर बंधे में कुछ दरार आ गयी है। जिस पर
जिलाधिकारी तत्काल मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि सिंचाई विभाग के माध्यम से समस्या का निदान कराया जाय। भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर अरूण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार लालकृष्ण, जिलाधिकारी के ओएसडी कृष्णमोहन श्रीवास्तव सहित राजस्वकर्मी और ग्रामवासी मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से ब्यूरो चीफ अनुराग पटेल की रिपोर्ट ....

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->