सीकर - आज जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पी एस जाट व जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष मील खंडेला के नेतत्व में एस के स्कूल मैदान से अम्बेडकर सर्किल तक नफरत छौडौ गांधी संदेश यात्रा निकाली गई । अम्बेडकर सर्किल पहुंच कर महात्मा गांधी की फोटो व बाबा साहेब भींवराव अम्बेडकर की प्रतिभा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये । यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओ ने महात्मा गांधी अमर रहे,नफरत की राजनीति बंद करो के नारे लगाये । इस मौके पर पी एस जाट ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार तानाशाही का रवैया अपना रही है । देश में अघोषित आपातकाल जैसी परिस्थियां बनी हुई हैं लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता देश के अमन चैन को खराब नही होने देंगे । सुभाष मील ने कहा कि आज पुरे भारतवर्ष में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा भाजपा की लोगो के बीच में नफरत फैलाने की राजनीति के विरोध में "नफरत छौडौ गांधी संदेश यात्रा" का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर रिटार्यड आर ए एस भींवराव चौधरी, खंडेला चुनाव प्रभारी उमाशंकर उपाध्याय,युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास बिडौदी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल धींवा,बलबीर थौरी,चांद खां मूगल,धर्मेन्द्र गिठाला,जयन्त निठारवाल,कैलाश ढाका,सुनिता गिठाला,कुलदीप रणवां,नरेन्द्र छब्बरवाल,रविकान्त तिवाडी,राकेश सिहाग, वेदप्रकाश राय,शब्बीर पूनणी,तुफान मीणा, अजय पाटोदा,महेन्द्र जाखड,तनसुख औला,अमीचन्द पूनियां,किशोर गुजर, नयूम पठान,विकास मूंड,केडी महरिया,प्रहलाद खंडेला,सुनिल सैनी,सुनिल मूंड,अशोक जाट,प्रिन्स मूंड,झाबर रुलाणियां,शीशराम घोसल्या,लव शर्मा,शिवपाल कुडी,बलबीर मील,जितेन्द्र,हरलाल,अजय बेनीवाल सहित अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान

No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.