कासना पुलिस ने पकड़े 3 लुटेरे, लूटी गयी एक कार व अवैध शस्त्र बरामद।देखें वीडियो - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, August 28, 2018

कासना पुलिस ने पकड़े 3 लुटेरे, लूटी गयी एक कार व अवैध शस्त्र बरामद।देखें वीडियो


ग्रेटर नोएडा। 
(शफीमोहम्मद सैफ़ी)कासना पुलिस द्वारा हनी मनी टाप तिराहा ग्रे0नो0 से तीन अभियुक्तो अभिषेक सोलंकी पुत्र जोगिन्दर सिह  नि0 मोहद्दीनपुर थाना सिरपुरा जिला कासंगज, सहदेव सिहं पुत्र जोगेन्द्र सिहं नि0 मोहद्दीनपुर थाना सिरपुरा जिला कासगंज, सोमवीर उर्फ समी पुत्र रसपाल ठाकुर निवासी ग्राम मडराम थाना मडराम जिला अलीगढ।को गिरफ्तार कर कब्जे से लूटी गयी कार व अवैध शस्त्र बरामद किये गये है। अभियुक्तगण  वाहन लूटरें है जो एनसीआर में मोबाइल फोन द्वारा ओला/उबर जैसी  टैक्सी गाडियों को बुक करके रास्ते में हथियार के बल पर गाडियों को लूट/चोरी जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देते है।गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है उनसे 02 अदद तंमचा 315 बोर नाजायज व 4 कारतूस जिंदा 315 बोर, 1 चाकू नाजायज, कार स्फिट डिजायर नं0 एचआर 55 एए 5040 बरामद किए गए हैं। 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->