उन्नाव- बागरमऊ चेयरमैन इजहार खान गुड्डू के निर्देशानुसार प्रथम सोमवार के पूर्व बीते रविवार को पालिका प्रशासन द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया । - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, July 31, 2018

उन्नाव- बागरमऊ चेयरमैन इजहार खान गुड्डू के निर्देशानुसार प्रथम सोमवार के पूर्व बीते रविवार को पालिका प्रशासन द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया ।

रिपोर्ट , प्रमोद सिंहःप्रिंस



पालिका के सफाई निरीक्षक रविन्द्र सिंह  के नेतृत्व में करीब आधा सैकड़ा कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न शिव मंदिरों के आसपास तथा आने जाने वाले रास्तों पर सफाई कार्य किया ।

मंदिरों को जाने वाले व  सीसी मार्ग पर स्थित गड्ढे में गिट्टी  मिट्टी का भरान कराया । चेयरमैन  खान ने बताया कि सावन माह में  प्रतिदिन नगर की गलियों और मंदिरों के आसपास युद्ध स्तर पर सफाई अभियान जारी रहेगा । इसके अलावा जलकल विभाग के अवर अभियंता और पंप चालकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सावन माह में जल आपूर्ति बाधित ना हो । उन्होंने कहा कि सफाई और जल आपूर्ति में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->