ब्रेकिंग न्यूज-प्रदेश मे भले ही सीएम योगी किसानों के हित की बात करें लेकिन हकीकत कुछ और ही है,किसान बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज है,मामला रायबरेली जिले के डलमऊ गंग नहर का है जिस गंग नहर मे धान के फसल के सममय पानी होना चाहिये दो हफ्तो से बिल्कुल सुखा पड़ा है या माने पानी है भी तो घुटने के नीचे तक जो खेतो तक पहुंच ही नही पाता,धान की रोपाई जोरों पर है पर पानी बिना सब सूना पड़ा हुआ है,जिन खेतो मे किसानों ने किसी तरीके पानी की व्यवस्था कर धान की रोपाई करवा भी दी तो वह भी पानी बिना सूखेे जा रहे,किसानो का कहना ना तो बारीश हो रही और ना ही नहर मे सही ढंग ये पानी आ रहा है अगर इसी तरह का हाल रहा तो खेती भी नही हो पायेगी,आपको बता दें इस गंग नहर का पानी डलमऊ गंगा घाट से सीधे एनटीपीसी ऊंचाहार के लिए सप्लाई होता है।।।
नितेश चौधरी
पत्रकार,रायबरेली
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.