आज की बड़ी खबर इन्दौर से.... आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषित किया मप्र में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल होंगे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, July 15, 2018

आज की बड़ी खबर इन्दौर से.... आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषित किया मप्र में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल होंगे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

आज की बड़ी खबर इन्दौर से....
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषित किया मप्र में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल होंगे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
आलोक अग्रवाल ने स्टाम्प पेपर पर लिखकर किए किसान, बिजली, पानी, रोजगार से जुड़े 30 वादे

इंदौर, 15 जुलाई। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मध्य प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे पर मोहर लगा दी है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश में आलोक अग्रवाल मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। इस मौके पर श्री अग्रवाल की ओर से स्टाम्प पेपर पर नोटरी कर एक शपथ पत्र (वादों के शपथ पत्र की प्रति संलग्न है) जारी किया। इस शपथ पत्र में पार्टी की सरकार बनने के बाद किए जाने वाले 30 सबसे महत्वपूर्ण कामों का वादा किया गया है। इनमें किसानी, बिजली, रोजगार, पानी, आदिवासी, पेंशन और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर किए जाने वाले कामों से संबंधित वादे शामिल हैं। केजरीवाल इंदौर के स्थानीय सुगनी देवी मैदान, परदेशीपुरा में पार्टी के पदाधिकारी सम्मेलन में शामिल होने आए थे। वे करीब 8 घंटे इंदौर में रहे। इस दौरान पूरा इंदौर आम आदमी मय हो गया था। उन्होंने कहा कि मैं एक प्रस्ताव रखता हूं शिवराज जी आपके 15 साल और हमारे 3 साल एक खुले मंच पर जनता के आमने सामने बहस हो जाए। जनता तय कर लेगी, अगर आपने 15 साल में ज्यादा काम किए तो आपका हक बनता है कि आप 5 साल और शासन करें, लेकिन अगर हमारे 3 साल भारी पड़े तो आलोक अग्रवाल को मुख्यमंत्री बनने का हक है।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल और आलोक अग्रवाल समेत प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद इंदौर की टीम ने माँ अहिल्या देवी का चित्र स्मृति चिन्ह स्वरूप देकर अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया। इसी दौरान झाबुआ के साथियों ने तीर-कमान के साथ अरविंद जी का स्वागत किया। जबलपुर की टीम ने  गदा देकर अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया।

हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से नहीं बनेगा देश नंबर एक: अरविंद केजरीवाल
पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में 15 साल से शिवराज सिंह की सरकार है और दिल्ली में साढ़े 3 साल से आम आदमी की सरकार है। दिल्ली में जब हमारी सरकार बनी थी, तब मध्य प्रदेश जैसी ही हालत थी। जनरेटर, इनवर्टर की खूब खरीद होती थी। लोग जनरेटर खरीदना भूल गए, इनवर्टर की दुकानें बंद हो गईं। अगर साढ़े 3 साल में दिल्ली के लोगों को बिजली मिल सकती है, तो 15 साल में मध्य प्रदेश में बिजली के हालात क्यों नहीं बदलते। प्रधानमंत्री पर करारा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री ने भाजपा को हिंदुओं की पार्टी और कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी बताया, यानी उन्होंने चार साल में शून्य काम किया है। तभी उन्हें हिंदू मुस्लिम याद आ रहा है। उन्होंने कहा कि अमरीका, जापान, फ्रांस बड़ी बड़ी टैक्नोलॉजी की बात कर रही है, हमारे प्रधानमंत्री हिंदू मुस्लिम की बात कर रहे हैं। यहां 3जी नेटवर्क भी नहीं आ रहा है, और ये हिंदू मुस्लिम की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत दुनिया का सबसे अच्छा देश बने, अमरीका से भी आगे जाए, विकास तकनीक में भारत अमरीका, इंग्लैंड से आगे जाए, दुनिया का नंबर एक देश बने। क्या यह देश सबसे अच्छा देश हिंदू मुस्लिम के जरिये बनेगा। मैं उम्र, अनुभव, पद सभी तरह से प्रधानमंत्री से छोटा हूं, उनसे विनम्रता से पूछना चाहता हूं कि क्या भारत हिंदू मुस्लिम से नंबर एक बनेगा। ये मेरा दर्द है। देश को नंबर एक बनाने का एक ही रास्ता है- शिक्षा। मैं दिल से बोलता है। भारत के लोग इस पृथ्वी के सबसे इंटेलीजेंट लोग हैं। हमारे देश के लोग अमरीका, लंदन, फ्रांस जाते हैं किसी भी कंपनी में देख लो सबसे टॉप पर भारतीय बैठा मिलेगा। देश के लोगों को गंदी राजनीति के जरिये अनपढ़ बना रखा है, ये सबसे इंटैलीजेंट हैं। चाहे कोई बच्चा हिंदू, मुस्लिम, क्रिश्चन, सिख, बौद्ध, जैन कहीं भी पैदा हुआ, तो उसे दुनिया की सबसे बेहतरीन शिक्षा देनी की जिम्मेदारी सरकार की होगी, तभी यह देश नंबर वन बनेगा। पिछले 70 साल में किसी सरकार ने शिक्षा पर काम नहीं किया।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल में दिल्ली में शिक्षा में ऐसा काम किया है, कि पूरे देश में लोग कह रहे हैं कि सरकार स्कूल प्राइवेट स्कूल से अच्छे हैं। लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं। दिल्ली में आज कोई भी बच्चा पैदा होता है, तो उसे सबसे अच्छी शिक्षा देते हैं। 15 साल में अगर सरकार स्कूल ठीक नहीं कर पाएं शिवराज सिंह तो या तो करना नहीं चाहते हैं, या फिर हो नहीं रहा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सिखाने के लिए तैयार हैं भाजपा सरकार को कि कैसे बिजली सस्ती होती है। नहीं तो आलोक अग्रवाल आकर सस्ती कर देंगे।

उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक के बारे में बताया कि गरीबों के लिए एयर कंडीशंड मोहल्ला क्लीनिक में इलाज फ्री है। इसे देखने दुनिया के छह बड़े नेता इसे देखने दिल्ली आ रहे हैं। अमरीका से लोग आ रहे हैं दिल्ली के इलाज के मॉडल को देखने 6 सितंबर को आ रह हैं। इनमें संयुक्त राष्ट्र के  महासचिव कोफी अन्नान और पूर्व महासचिव बान की मून, नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री इनमें शामिल हैं। भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने का सपना दिल्ली से शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं, भाजपा हिंदुओं की पार्टी है, तो हिंदुओं के बच्चों को ही नौकरी दिला दो, उन्हें ही अच्छी शिक्षा दिला दो। प्रधानमंत्री सिर्फ लड़ाने के लिए हिंदू मुस्लिम करते हैं। इस देश की जनता रोटी, बिजली, पानी, सड़क चाहती है, उसकी बात करो। हमें राजनीति नहीं करनी नहीं आती। 24 घंटे सोते जागते केवल देश के लिए सोचते हैं।

हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं, इसके लिए सत्ता बदलना जरूरी है: आलोक अग्रवाल
इस मौके पर मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी में हम सभी इसलिए आए थे कि हम इस व्यवस्था को बदलेंगे। देश की दुव्र्यवस्था, प्रदेश के हालात को बदलने के लिए पार्टी में आए थे। इस व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता परिवर्तन भी जरूरी है। चार महीने बाद जो चुनाव होने वाला है, उसमें हम सभी की परीक्षा होने वाली है। परीक्षा के लिए तैयार हैं, तो उसके लिए तैयारी भी करनी पड़ेगी। प्रदेश में जो सर्वे हो रहे हैं, उनमें तीसरे विकल्प को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। हर जगह से तीसरे विकल्प को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। दिग्विजय सिंह की 10 साल की सरकार हो, या फिर 15 साल की भाजपा सरकार, इनमें लोगों के जीवन के स्तर में कोई बदलाव नहीं आता है। हमें सफेद टोपी को कफन समझकर निकलना होगा कि आम आदमी की बात को प्रदेश के 5 करोड़ मतदाताओं तक पहुंचाएंगे। उन्होंने आंकड़ों के साथ बताया कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार में एक नंबर पर है। मध्य प्रदेश में रोज 5 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। दिल्ली हमसे बिजली खरीदकर हमसे 3 गुना कम दाम में बिजली देती है। कुल 1 करोड़ घर हैं प्रदेश में और उनमें से 43 लाख घरों में बिजली नहीं है। 43 लाख बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया है, रिजल्ट 48 प्रतिशत है। शिवराज सिंह खुद को मामा कहते हैं, लेकिन शिक्षा की हालत हालिया कैग रिपोर्ट में सामने आ गई है। स्वास्थ्य की बात कहें तो हम करीब के गांवों में पोषण आहार नहीं पहुंचा पा रहे हैं। कंस मामा ने तो 7 भांजे-भांजी मारे थे, लेकिन तुम्हारे राज्य में 92 भांजे-भांजी रोज मौत के मुंह में जा रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अगले चार महीने में मध्य प्रदेश में लूट और भ्रष्टाचार की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
स्टेट ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
राजू मौर्य (आज की सत्ता)
रिपोर्टर
अमित यादव
इन्दौर

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->