शाहजहाँपुर :जलालाबाद जय दुर्गे ट्रेडर्स के पार्टनर अंकित त्रिवेदी पुत्र ऋषि कुमार त्रिवेदी स्टेट बैंक जलालाबाद से रुपये निकालने गये रुपये निकाल कर जैसे ही वो अपनी मोटर साइकिल पर बैठकर चाबी लगाने लगे उसी वक्त पीछे से चोर ने बैग की चैन खोलकर बैग में रखे चार लाख रूपये निकाल लिए तब तक अंकित की नजर चोर पर पड़ गई। जैसे ही अंकित बाइक से उतरा वैसे ही चोर ने भागने की कोशिश की लेकिन भागने में सफल नही हो पाया और मौके पर ही पकड़ लिया गया पहले तो पकड़े गए चोर की भीड़ ने जमकर पिटाई की उसके बाद पुलिस को फोन किया पकड़े गये चोर ने अपना नाम शिवा पुत्र पालू निवासी स्टेशन रोड़ जनपद फर्रुखाबाद बताया है
वहीं दूसरी लूट एलआईसी में रुपये जमा करने जा रहे पवन कुमार से साथ हुई 35000 रुपये छीनकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ लिया पकड़े गए चोर ने अपना नाम अहमद अली निवासी बर्कजई जलालाबाद बताया है दोनों चोरों को कोतवाली में पुलिस ने बंद कर दिया है कोतवाल इंद्र कुमार चोरो से पूछताछ कर रहे हैं।
आज की सत्ता न्यूज ब्यूरो
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.