आगरा के जिलाधिकारी की सूझबूझ ने कई मासूमों की जान बचाई - aaj ki satta - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, July 27, 2018

आगरा के जिलाधिकारी की सूझबूझ ने कई मासूमों की जान बचाई - aaj ki satta



आगरा के जिलाधिकारी ने भारी बरसात के कारण आज छुट्टी अगर नहीं की होती तो आज बड़ा हादशा हो सकता था। कई बच्चों और अध्यापकों की जान जा सकती थी।


आज की सत्ता : आगरा जिला अधिकारी के आदेश पर सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में भारी बरसात की बजह से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा ने अवकाश घोषित कर दिया इस बजह से आज स्कूल के बच्चों और अध्यापकों की जान बच गई।

आगरा के सरकारी स्कूल नगला तेजा की बिल्डिंग जर्जर हालत में है आज इस स्कूल की छत भर-भराकर कर गिर गई लगातार हो रही बारिश के बाद यह घटना हुई 
बारिश के कारण जिलाधिकारी आगरा  ने पहले ही सभी स्कूलो कि छुट्टी का आदेश कर दिया था। सइयां क्षेत्र के नगला तेजा सरकारी स्कूल का मामला गांव बालो भी भीड़ मौके पर जमा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना भेजी गई। 

उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकारों में किस तरह की घटिया सामिग्री का प्रयोग कर विद्यालय भवन बने थे जो अब इनकी छते गिर रही है इस प्रकरण पर ध्यान देते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के अपर सचिव डॉ० प्रभात कुमार को जांच करानी चाहिए।

आगरा से पुनीत शर्मा की रिपोर्ट की सूझबूझ ने कई मासूमों  की जान बचाई 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->