बंडा - शाहजहांपुर - बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हुआ बड़ा हादसा aaj ki satta - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, July 25, 2018

बंडा - शाहजहांपुर - बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हुआ बड़ा हादसा aaj ki satta



बंडा /शाहजहांपुर
बंडा क्षेत्र के गांव किशनपुर पड़री में 132 केवी लाइन का तार टूटने से  एक नवयुवक  गंभीर रूप से घायल हो गया ।  132 केवी लाइन का तार 2 दिन पहले टूट गया था उसी को  जोड़ने के लिए कल शाम से एसडीओ ब जेई ने पास के झाले से भूपेंद्र सिंह उम्र  20 साल दस्तक पुत्र जसविंदर सिंह का तार खींचने के लिए ट्रैक्टर बुलाया । और आज सुबह 11:00 बजे तार खींचते समय गिररी  टूट गई और ट्रैक्टर चालक सहित ट्रैक्टर उल्टा होकर पलट गया और ट्रैक्टर चालक भूपेंद्र सिंह नीचे दब गया । और वहां पर खड़े जेई,एसडीओ ब वहां पर काम कर रहे हैं अन्य 13 मजदूरों ने बड़ी कठिनाई के साथ भूपेंद्र को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला । बिजली विभाग के कर्मचारी उसे आनन-फानन में बंडा के प्राइवेट अस्पताल में ले गए ।  डॉक्टरों  ने नाज़ुक हालत देखकर उसे बरेली को ले जाने के लिए कहा एसडीओ ब जे ई ने अपनी ही गाड़ी से भूपेंद्र सिंह को बरेली ले गए । 132 केवी की लाइन को खींचने के लिए किसी बड़े वाहन को बुलाया होता हल्का वाहन होने की वजह से ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया ।खबर लिखे जाने तक भूपेंद्र की हालत काफी नाजुक बनी हुई है ।
( राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बंडा )

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->