झांसी - कांग्रेसियों ने धरना देकर की पूर्व मंत्री सहित 250 लोगों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग - aaj ki satta - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, July 17, 2018

झांसी - कांग्रेसियों ने धरना देकर की पूर्व मंत्री सहित 250 लोगों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग - aaj ki satta

कांग्रेसियों ने धरना देकर की पूर्व मंत्री सहित 250 लोगों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग


झांसी। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में थाना प्रेमनगर द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य शहर अध्यक्ष इम्त्यिज हुसैन, साहू समाज के पीडित परिवार सहित 250 लोगों पर लगाये गये झूठे मुकद्दमे के विरोध में इलाइट चौराहे पर एकत्रित होकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा।
धरना स्थल पर पूर्व विधायक बृजेन्द्र कुमार व्यास ने कहा कि काग्रेस का इतिहास ही संधर्ष का रहा है। पहले अग्रेंज़ों से संधर्ष किया अब वर्तमान घबरायी हुई सरकार से है। विवेक बाजपेयी ने कहा कि अब संघर्ष प्रारम्भ हो गया है, जब तक प्रशासन सभी मांगों को नहीं मान लेती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। राहुल राय ने कहा कि वर्तमान सरकार किये हुए वादे पूरे नहीं कर सकी और उसके खाते में कोई उपलब्धियॉ नहीं हैं इसलिये हताश होकर वो कांग्रेस जनों को अनावश्यक परेशान कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के अपार जन समूह के साथ बीएचईएल ट्रेड यूनियन के शंहशाह हैदर आब्दी ने भी समर्थन देते हुए कहा कि वो भी कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिला कर संघर्ष करेंगे।

इस मौके पर एआईसीसी सदस्य सुलेमान अहमद मंसूरी, राम प्रकाश अग्रवाल, नरेश चन्द्र बिल्हाटिया, अरविन्द वशिष्ठ, देवी सिंह कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह यादव, एड0 राजेन्द्र शर्मा, विकास खत्री, कन्हैया कपूर, अरविन्द बब्लू, अखलाक मकरानी, अब्दुल जाविर, मुकेश अग्रवाल, लोक सभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस कुणाल सूरी, हबीबुर्रहमान, अनिल रिछारिया, लियाकत कुरैशी, भुवनेश्वर वर्मा, एड0 रामकुमार खरे, राकेश टण्डन, रधुराज शर्मा, हेमन्त रावत, छोटे राजा कमर, अवधेश पाण्डे टोडीफतहपुर, शमीम राज, जिला अध्यक्ष ललितपुर दुर्गा प्रसाद कुशवाहा, भरत राय, जगमोहन मिश्रा, देवा बहन, शारदा उर्मिला, श्यामा बिराठी, तालिब मोहम्मद, शिव कुमार खटीक, गिरजा शंकर राय, प्रिन्स कटियार, अवनीत रावत, देश राज, गोलू ठाकुर, दीपक निम, किशन करौसिया, अब्दुल वहाब, रशीद मंसूरी, मेवा लाल भण्डारिया, आफताब खान, गौरव रत्नाकर, कमलेश मिश्रा, इखलाक, आज़ाद, रईस, मंसूर अली, मुन्ना खलीफा, हुकुम चंद, माया खान, मुन्ना राठौर, विजय सक्सेना, राजकुमार यादव, महेश कुशवाहा, लक्ष्मी, एड0 अमर माहौर, जसपाल भटटी, इमरान खान, इब्राहीम शेख, कुतुबुददीन, रशीद, रशीद कुरैशी, रिजवान, आफाक खॉन, संजय, सुरेश झा उपस्थित रहे। संचालन राम कुमार शुक्ला व आभार सुनील अग्रवाल ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->