उत्तरी दिल्ली के सन्त नगर बुराडी क्षेत्र मे एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली ऐसा पुलिस का अनुमान है । दिल को दहला देने वाले इस दृश्य को देख कर कुछ कहने को बाकी नही रह जाता भारत जैसे शान्तिप्रिय देश मे पुरा परिवार ऐसे आत्महत्या करेगा लेकिन ऐसा शक दिल्ली पुलिस का है और दिल्ली पुलिस केन्द्र सरकार यानि भाजपा के अधीन कार्यरत है। इस घटना ने सारे देश को हिला कर रख दिया है । इस की सीबीआई जांच होनी चाहिये ताकि देश के सामने सच्चाई आ सके और अपराधियों को कडी सजा मिल सके मृतको में 7 महिलाएं बच्चों समेत 4 पुरुष है। घर का सभी सामान ज्यो का त्यों मिला है शवो के पास से स्टूल मिला है शवों के पास से रुई का पैकेट टेप व अन्य सामान मिला है सुसाइड नोट कभी नही मिला कुछ शवों के हाथो और आंखो पर बंधी थी पट्टियां भाटिया परिवार ने आत्महत्या क्यों की यह सवाल उठता है पड़ोसी बोले दरवाजा खुला था। दिल्ली सरकार को इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करानी चाहिए।
ब्यूरो दिल्ली- आज की सत्ता
ब्यूरो दिल्ली- आज की सत्ता
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.