इन्दौर शहर के नंदा नगर गली नं 3 मे रविवार रात 9:45 बजे नाइट्रावेट के नशे में दो बदमाशों ने दो लोगों पर हमला कर दिया |
दोनो घायल महाराजा यशवंत राव हास्पिटल मे भर्ती कराए गए जिनका उपचार चल रहा हे / बदमाश शराब के लिये पैसों कि मांग कर रहे थे |थाना परदेशीपुरा ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार दुसरे आरोपी कि तलाश जारी हे |
इन आरोपियों ने पहले भी अपने शोक मोज के लिये इस तरह कि घटनाओं को अंजाम दिया हे | पुलिस के अनुसार नाइट्रावेट का नशा कर बाइक से आए बदमाश शेरू कुशवाह ओर शानू ने पहले सांई नाथ किराना भंडार में तोड़ फोड़ कि | फिर वहां खङे लोगों पर हमला किया | अभी एक आरोपी पुलिस कि गिरफ्त मे हे ओर दुसरे आरोपी कि तलाश जारी हे |
पुलिस से बेखोफ इस तरह कि घटनाएं आए दिन बडती जा रही है।
तेजकरण(राजू मौर्य)
आज की सत्ता ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
पत्रकार जितेन्द्र शर्मा
इन्दौर म.प्र
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.