कृष्णनगर नगरपालिका में स्थित  आर.एम. कोचिंग सेंटर राहुल मोदनवाल के द्वारा इमला का प्रतियोगिता कराया गया - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, June 5, 2018

कृष्णनगर नगरपालिका में स्थित  आर.एम. कोचिंग सेंटर राहुल मोदनवाल के द्वारा इमला का प्रतियोगिता कराया गया


 

कृष्णनगर नगरपालिका में स्थित  आर.एम. कोचिंग सेंटर राहुल मोदनवाल के द्वारा इमला का प्रतियोगिता कराया गया जिस में आठ_स्कूल_के विद्यार्थियों ने भाग लिए थे।आठ स्कूल को विद्यार्थियों को पीछे छोड़  #डिक्टेशन_में_आए_प्रथम_स्थान अभिषेक #चौधरी_और_दूसरे_स्थान_पे_रहे_साकिब_




#खान_और_तीसरे_स्थान_पे_रहे_कासिफ_खान रहे इसमें आठ स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सहारा पब्लिक विद्यालय की प्रिंसिपल सुश्री सायदा तबुसुम रही और विशिष्ट अतिथि में कृष्णानगर नगर पालिका की परसोत्तमपुर की डॉक्टर अनामी सुशील जी रही और अतिथि में सिपकला की प्रमुख शांति जी रही और श्री महेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय की शांति मिस जी रही ..इस सुतिलेख प्रतियोगिता में नेपाल और भारत के दोनों देशों के विद्यार्थियों ने भाग लिए थे जिस में अभिषेक ,साकिब, कासिफ की कड़ी परिश्रम  और पढ़ाई की लगन शील के बदौलत आज वो पहले, दूसरे और तीसरे स्थान का सरताज हाशिल कर दिखाया अपने माता और पिता जी का सर फक्र से ऊँचा किया........मैं आप लोगो को बता दु इस प्रतियोगिता में एक से बढ़ के एक दिग्गज विद्यार्थी थे लेकिन अभिषेक ,साकिब, और कासिफ की कड़ी परिश्रम आखिर में रंग लाई ..इन बच्चों को ढेरों बधाईयाँ............मेरी इस कोचिंग सेंटर की एक सकारात्मक सोच है की जो हमारे कोचिंग में बच्चे पढ़ते है उन बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखारने की हमेशा प्रयास करता रहता हूँ। इन्ही बच्चों में कल छुपा है साहब बस इन बच्चों के अंदर की प्रतिभा को बाहर निखारने की आवश्यकता है। यही बच्चे कल के डॉक्टर है यही कल के हीरो है यही कल के अध्यापक है यही कल के डी.एम है और यही कल के मंत्री है बस दृष्टि बदलिए और सृष्टि बदली नजर आएगी।रहुल मोदंवाल ने कहा हम गरीब और आश्हाये बच्चों को निः शुल्क शिक्षा देते है ।



इमरान खान , नेपाल

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->