सस्ती जमीन का झांसा देकर 25 लाख हड़पे ओर फर्जी मुकदमों में फ़साने की कोशिश - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

600 से ज्यादा वकीलों ने CJI को लिखा पत्र, खास समूहों को लेकर चिंता जताई गई*40 सालों से DM बंगले का किराया नहीं जमा होने पर लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी का नोटिस*उत्तराखंड: नानकमत्ता में डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या*प्रयागराज: अतीक गैंग का शूटर और शाइस्ता परवीन का खास बल्ली पंडित गिरफ्तार*ED के समन पर आज नहीं पेश होंगी महुआ मोइत्रा, निर्वाचन क्षेत्र कृष्णानगर में प्रचार करने जाएंगी TMC नेता*कोलकाता एयरपोर्ट पर ऑन ड्यूटी CISF जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली*कोटा में NEET की तैयारी करने वाली लखनऊ की छात्रा ने की आत्महत्या*उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को फिर ED का समन, 2 अप्रैल को बुलाया*उत्तर प्रदेश: उन्नाव के बांगरमऊ इलाके की कपड़ा मार्केट में लगी आग*पाकिस्तान: 5 चीनी नागरिकों की मौत के मामले में जॉइंट इन्वेस्टिगेशन शुरू || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, June 25, 2018

सस्ती जमीन का झांसा देकर 25 लाख हड़पे ओर फर्जी मुकदमों में फ़साने की कोशिश

  सस्ती जमीन का झांसा देकर सरनाम सिंह कुशवाह से गुलाब सिंह कुशवाह  ने 25  लाख 5  हजार हड़पे अब धमकी का दौर चालू है आपको बता दें गुलाब सिंह कुशवाह ने सेवानिवृत ग्रंदपाल सरनाम सिंह कुशवाह से पहले भरोषा जितने के लिए गहरे सम्बंद वनाये फिर सस्ती जमीन का झांसा दिया और धीरे धीरे २५ लाख ५ हजार रुपय हड़प लिए फिर झूठा केस एक औरत आपके ऊपर लगा रही है और अन्य तीन चार लोगो पर भी जिसमे गुलाब सिंह ने कहा औरत ने अपने हाथ से अपने हाथ में  कट्टा मारा और सरनाम सिंह और अन्य तीन चार लोगो की रिपोर्ट की है की इन्होने हमारे हाथ में कट्टा मारा है इसकी वीडियो ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रूफ के रूप में है जो पता करने पर गलत पाई गई इस धमकी के जरिये एक लाख रुपय सरनाम सिंह से पुलिस वनकर फोन आया और कहा थाने से नाम कटवाना है तो एक लाख रुपय दो यह बात पहले गुलाब सिंह कुशवाहा द्वारा कही गई फिर फर्जी पुलिस वनकर फोन पर कई गई जिसके चलते सरनाम सिंह कुशवाहा बहुत सदमे में थे गुलाब सिंह ने इसी प्रकार धमका कर सरनाम सिंह कुशवाहा के अच्छे व्यव्हार का फायदा लेकर सेवड़ा बाजार से परिचित दुकान दार से कर्ज के रूप में रुपय उठवाए जिसके कारण सभी दुकानदार जिनसे रुपय कर्ज के रूप में लिए वह भी अब सरनाम सिंह से भरोषा खो बैठे और अपना रुपय भी मांगने के लिए पीछे पड़े है गुलाब सिंह किसी भी तरीके से ठगी करता है और उसी में से अच्छा माल पुलिस को खिलता है इसलिए पुलिस उसका बचाव करती है गुलाब सिंह कुशवाह ठगी के कई आरोप भी है क्योकि उसने यही अकेली ठगी नहीं की वल्कि कई अन्य लोगो के साथ भी ठगी कर चूका है सरनाम सिंह कुशवाह और गुलाब सिंह कुशवाह की वीडियो ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रूफ के तोर पर जो थाना प्रभारी स्वीकार नहीं कर रहे है बोल रहे पैसे का मामला था तो पैसे की बात करो जमीन की नहीं जबकि गुलाब सिंह कुशवाह ने जमीन की फर्जी 35  बीघा  की पटवारी की नक़ल ऑनलाइन रजिस्ट्री हो चुकी है कहकर दी थी जो गुलाब सिंह ने वीडियो में स्वीकारा है इसी के दम पर रुपय लिए और जमीन की असली रजिस्ट्री मांगी तो झूठा केस और धमकी देने का काम गुलाब सिंह ने चालू कर दिया 
कही लोग शिकायत कर रहे है लेकिन ठगी के रुपय की दम पर गुलाब सिंह को सेवड़ा की पूरी पुलिस वचा रही है प्रूफ के रूप मे वीडियो संलग्न है अब गुलाब सिंह कुशवाह की तरफ से धमकी आ रही है हमारे खिलाफ कार्यवाही करोगे तो तुमको और तुम्हारे बच्चो को बलात्कार मर्डर किसी भी केस में फसवा देंगे क्योकि पुलिश हमारे हाथ मे है या फिर जान से मर देंगे पुलिस गुलाब सिंह  को बचाकर कर ठगी के रुपय से अपना ऊपर से  पेट भर रही है
अभिषेक सिंह कुशवाह की रिपोर्ट दतिया म० प्र ०

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->